Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Ram mandir Akshat Kalash

भागलपुर वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में बने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर है, और इसको लेकर श्री राम मंदिर के अक्षत कलश को लोगों के घरों तक पहुंचाकर उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। भागलपुर में ट्रेन के माध्यम से अक्षत कलश पहुंचा जहाँ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे व ढोल नगाड़े के साथ उसका स्वागत किया.

फिर रथ पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, माता सीता व उनके साथ बजरंगबली सवार हुए और इस रथ पर कलश को लेकर शहर में शोभायात्रा निकाली गई और उसके माध्यम से घर-घर तक पहुंच कर लोगों को 22 जनवरी को होने वाले श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया।

शोभायात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लोगों को हाथ में अक्षत व सुपारी देकर राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण देते नज़र आये, खुशियों में नाचते गाते श्री राम के भक्ति इस खुशियों के क्षण में भावुक हो गए, वर्षों के इंतजार को खत्म होता देख श्री राम के भक्तों की आंखों से आंसू छलक गए, लोगों की अक्षत कलश की आरती भी की।

आमंत्रण पाने वाले लोगों ने बताया कि हम लोग बेसब्री से इस क्षण का इंतजार कर रहे थे और अब हमारा मन काफी प्रफुल्लित है और अयोध्या में बने राम मंदिर को देखने के लिए हम सभी बेहद उत्साहित है। खुशियों के आंसू को पोछते हुए लोगों ने कहा कि यह काफी भावुक क्षण है और 22 जनवरी का दिन हमारे लिए लाखों दिवाली के समान है, जो पुण्य आत्मा स्वर्ग सिधार गए हैं वह भी इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षात्कार करेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें