Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231127 151327472

बिहार में शराबबंदी का कानून लागू है। राज्य के अंदर शराब से जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। इसको लेकर खुद सीएम नीतीश कुमार काफी एक्टिव नजर आते हैं और अपने अधिकारियों का टास्क भी देते हैं। इसके बाबजूद इस कानून का हाल क्या है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पटना के दीघा थाना इलाके से पुलिस ने करोड़ों की अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसे गोदाम के तहखाने में छिपाया गया था। पुलिस ने 5076 लीटर शराब जब्त की है। शराब की खेप को नए साल पर खपाने की तैयारी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के दीघा इलाके से पुलिस ने पंजाब से लाई गई गई शराब की एक हजार कार्टन बरामद की है। कार्टन में करीब साढ़े आठ हजार लीटर अंग्रेजी शराब थी। वहीं, शराब से लदा एक ट्रक और छह पिकअप वैन भी जब्त की गई है। तस्करों ने शराब छुपाने के लिए गोदाम में तहखाने बना रखे थे। क्रिसमस और नव वर्ष के मद्देनजर शराब की खेप पटना मंगाई गई थी।

वहीं, इस घटना को लेकर डीएसपी कानून एवं व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि गोदाम को सील कर दिया गया है। जल्द गोदाम मालिक और शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा। शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि दीघा के गांधी गली स्थित गोदाम में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप छुपाकर रखी गई है। आधी रात को गांधी गली स्थित गोदाम में छापा मारा गया। तलाशी में गोदाम में बनाए गए तहखाने से भारी मात्रा में छुपाकर रखे शराब के कार्टन बरामद हुए। वहां से शराब से लदी दो पिकअप वैन भी जब्त की गई। कार्टन व पिकअप पर पांच हजार 76 लीटर अंग्रेजी शराब थी।

उधर, इस घटना के बाद तस्कर और चालक फरार होने में सफल हो गए। रविवार को पुलिस ने दोबारा अन्य गोदाम पर छापा मारकर वहां से 35 सौ 57 लीटर अंग्रेजी शराब से भरे कार्टन बरामद किए। गोदाम के समीप से एक ट्रक और चार पिकअप जब्त की गई। कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शराब पंजाब से तस्करी कर लाई गई थी। पता लगाया जा रहा है कि शराब की तस्करी कब से की जा रही थी और शराब को कहां खपाया जाना था?

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें