Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी? सरकार से कर दी ये दो बड़ी मांगें

ByLuv Kush

फरवरी 16, 2025
IMG 1046

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर इकट्ठा हुए थे। तभी हालात बिगड़ गए और प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 में भगदड़ मच गई। ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर शोक व्यक्त किया है। ओवैसी ने इस त्रासदी की न्यायिक निगरानी में विशेष जांच दल (SIT) से स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की है।

ये ऐसी त्रासदी जिसे रोका जा सकता था- ओवैसी

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने भारतीय रेलवे की ‘प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच कराए जाने की भी मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। यह ऐसी त्रासदी है जिसे रोका जा सकता था।’ ओवैसी ने कहा, ‘जो कुछ हुआ, भाजपा सरकार उसे छिपाने की कोशिश कर रही है। इसके बजाय यह किया जाना चाहिए।

ओवैसी ने सरकार से की ये दो मांगें

  1. त्रासदी की जांच के लिए एक स्वतंत्र, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी गठित की जानी चाहिए
  2. भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच की जानी चाहिए।

मोदी सरकार कुप्रबंधन की जद में- ओवैसी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे लाखों भारतीयों की जीवनरेखा है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के ‘कुप्रबंधन’ की जद में नहीं आनी चाहिए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *