‘बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे’…. CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया फोन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसमें धमकी देने वाले अज्ञात शख्स की ओर से कहा गया है कि अगर सीएम योगी ने 10 दिनों में अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से यह धमकी भरा संदेश मिला है।

CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में सीएम योगी को दी गई इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को और भी दुरुस्त कर दिया गया है। वहीं धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाली की तलाश की जा रही है।

CM योगी को कई बार मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकियां
आपको बता दें कि इस साल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। धमकी देने वालों को यूपी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था। जिनमें किसी ने डायल 112 पर कॉल कर धमकी दी तो किसी ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए। इन सभी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने धमकी देने के कुछ ही दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सात फेरे के 20 मिनट बाद टूटा रिश्ता: विदाई के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन ने साथ रहने से किया इनकार

    Share देवरिया (उ.प्र.)—सात जन्मों का साथ निभाने का वादा कुछ ही मिनटों में टूट गया। शादी के बाद जब दुल्हन विदाई लेकर ससुराल पहुंची, तो चेहरा दिखाई की रस्म के…

    Continue reading
    अयोध्या में तैयार श्रीराम मंदिर, 25 नवंबर को फहराया जाएगा ध्वज — नया युग, नई चेतना की शुरुआत

    Share अयोध्या: वह ऐतिहासिक क्षण अब बहुत करीब है जिसका इंतजार देशभर के करोड़ों लोगों ने पीढ़ियों से किया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने घोषणा की है कि…

    Continue reading