
भागलपुर, 21 जून: समाज सेवा की भावना को साकार करते हुए, भागलपुर की सामाजिक संस्था “वी केयर” द्वारा 22 जून (रविवार) को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर भागलपुर के IMA हॉल, लाजपत पार्क के समीप आयोजित होगा। आयोजन का उद्देश्य न केवल रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को बढ़ावा देना है, बल्कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और पूर्व वायुसेना अधिकारी स्व. निर्मल कुमार चौबे की स्मृति को नमन करना भी है।
शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि और प्रेरणा का संदेश
रक्तदान शिविर हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु समर्पित रहेगा। यह पहल उन वीर सैनिकों के बलिदान को स्मरण करने और जनमानस को राष्ट्रहित में आगे आने की प्रेरणा देने का कार्य करेगी।
स्व. निर्मल कुमार चौबे की स्मृति में आयोजन
इस शिविर को पूर्व वायुसेना अधिकारी स्वर्गीय निर्मल कुमार चौबे जी की स्मृति को भी समर्पित किया गया है, जिन्होंने भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाओं से देश की रक्षा में अमूल्य योगदान दिया। संस्था का यह आयोजन उनके राष्ट्रप्रेम, कर्तव्यनिष्ठा और समाज सेवा के आदर्शों को सजीव रखने का प्रयास है।
सामाजिक सहभागिता की अपील
वी केयर संस्था ने आम जनता से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें, अपने मित्रों, परिवारजनों और समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करें और रक्तदान के इस महायज्ञ को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करें।
संस्था का यह भी कहना है कि – “आपका एक यूनिट रक्त किसी की ज़िंदगी की सबसे बड़ी उम्मीद बन सकता है।”
कार्यक्रम का विवरण
📍 स्थान: IMA हॉल, लाजपत पार्क के बगल में, भागलपुर
🕙 समय: सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
📞 संपर्क: +91 90069 55211