Boat in ganga scaled

भागलपुर, 24 जून — नेपाल और उत्तर बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब नदियों के जलस्तर पर दिखने लगा है। गंगा और कोसी जैसी प्रमुख नदियों में पानी बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों के लोगों की चिंता बढ़ी है। हालांकि फिलहाल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है और सभी तटबंध सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

गंगा और कोसी में तेजी से बढ़ा जलस्तर

बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार:

  • कोसी नदी का जलस्तर पिछले 48 घंटों में औसतन 15 सेमी तक बढ़ा है।
  • विजय घाट पुल के पास कोसी का जलस्तर 28.41 मीटर से बढ़कर 28.58 मीटर तक पहुंच गया।
  • गंगा नदी भी भागलपुर में 36 सेमी और कहलगांव में 17 सेमी बढ़ी है।

गंगा में जलस्तर बढ़ने की वजह हाथीदह और मुंगेर से मिल रहे दबाव को माना जा रहा है। सुल्तानगंज, भागलपुर और कहलगांव में गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे चढ़ रहा है।

नवगछिया से कुरसेला तक कोसी का उफान

कोसी नदी पर खगड़िया के जल दबाव का असर नवगछिया और कुरसेला क्षेत्र में देखा जा रहा है, जहां नदी उफान पर है। हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग का कहना है कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है

तटबंध फिलहाल सुरक्षित

कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि सभी तटबंध सुरक्षित हैं और कहीं से कटाव या किसी अन्य क्षति की सूचना नहीं मिली है। विभाग की टीमें चौकसी के साथ निगरानी कर रही हैं

चिंता के बावजूद राहत

हालांकि जलस्तर में वृद्धि ने निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका को जन्म दिया है, लेकिन फिलहाल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति नियंत्रण में है और जरूरत पड़ने पर राहत एवं बचाव की पूरी तैयारी की गई है।