SupaulBihar

बिहार में जल तांडव, कोसी के कहर से कई इलाके डूबे

बिहार में कोसी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है जिस वजह से राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। कई नदियों पर तटबंध टूटने की खबरें सामने आई है जिस वजह से नेपाल सीमा से सटे इलाके जलमग्न हो गए हैं।  अधिकारियों ने कहा कि रविवार को, सीतामढी के मधकौल गांव में बागमती नदी के तटबंध में दरार आ गई, जबकि पश्चिम चंपारण में गंडक नदी के बाएं किनारे का तटबंध अत्यधिक पानी के दबाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद बाढ़ का पानी वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में प्रवेश कर गया।

वहीं, शिवहर में बाढ़ का कहर देखने को मिला. रविवार की रात जिले के तरियानी छपरा में बागमती नदी पर बना तटबंध टूट गया है. एसडीएम अविनाश कुणाल ने बताया कि तरियानी छपरा में करीब 20 फीट तटबंध टूटा है।  पानी का बहाव तेज होने से सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। अचानक कई इलाके में पानी घुस जाने से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

राज्य जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के एक बयान के अनुसार, बागमती नदी के प्रवाह और जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण, बेलसंड, परसौनी, बरगैनिया और रसलपुर ब्लॉकों में बाएं और दाएं तटबंधों पर रिसाव हुआ है। इसके साथ ही तटबंधों के टूटने की वजह से बगहा में बाढ़ नियंत्रण प्रभाग के एक्जक्यूटिव इंजीनियर निशिकांत कुमार को लापरवाही और स्थानीय अधिकारियों के साथ प्रभावी ढंग से समन्वय करने में असफल रहने के बाद निलंबित कर दिया गया।

इधर,  किसी भी आपदा से निपटने के लिए तत्काल एनडीआरएफ की 11 टीम तैयार है। जनता को हर संभव सहायता दी जाएगी। एनडीआरएफ के साथ राजकीय अतिथिशाला में समीक्षा बैठक के बाद रविवार को उक्त बातें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। एनडीआरएफ की 11 टीम अभी चम्पारण, पूर्वी बिहार सहित विभिन्न जिलों में तैनात है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास