20250719 084827
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 20 जुलाई 2025: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुख्यात अपराधी शेरू ने तौसीफ उर्फ बादशाह को 10 लाख रुपये की सुपारी देकर बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या करवाई थी। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर वारदात से तीन दिन पहले ही पटना के समनपुरा इलाके में पहुंच चुके थे

समनपुरा में बनाया गया था सुरक्षित ठिकाना

पुलिस जांच में पता चला है कि शूटरों ने समनपुरा के एक अपार्टमेंट में ठिकाना बनाया था, जो इलाके के ही एक अपराधी की मदद से उपलब्ध कराया गया। यहीं से पूरे तीन दिन तक पारस अस्पताल की रेकी की जाती रही, जहां चंदन मिश्रा का आना-जाना होता था।

पारस अस्पताल के स्टाफ से पहले से संपर्क

जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य शूटर तौसीफ का पारस अस्पताल के कुछ स्टाफ से पहले से संपर्क था। जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले तौसीफ का एक दोस्त इसी अस्पताल में भर्ती था, जिसके चलते वह कई बार अस्पताल आया-जाया करता था। यही कारण है कि उसे अस्पताल के भीतर-बाहर की पूरी जानकारी थी।

स्टाफ से पूछताछ, सुरक्षा सूची भी मांगी गई

शुक्रवार को पटना पुलिस ने पारस अस्पताल के कुछ स्टाफ से पूछताछ की है। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन से सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारियों की सूची भी मांगी गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या किसी स्टाफ की मिलीभगत से अपराधियों को अस्पताल के भीतर या आसपास कोई मदद मिली थी।

पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ

समनपुरा इलाके से जिशान नामक युवक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इन्हीं लोगों में से किसी ने अपराधियों को ठिकाना उपलब्ध कराया था।

बिहार और झारखंड में चल रही छापेमारी

पटना पुलिस फिलहाल पटना, आरा, बक्सर, गया और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है। तौसीफ की गिरफ्तारी के बाद मिले इनपुट के आधार पर पुलिस हत्या की साजिश से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है

गौरतलब है कि 17 जुलाई 2025 को पटना के पारस अस्पताल के गेट के बाहर दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही पूरे राज्य में गैंगवार और आपराधिक गठजोड़ को लेकर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पटना एसएसपी से मामले की जानकारी ली थी।