केंद्रीय संचार ब्यूरो की पहल पर हुआ आयोजन, युवाओं और महिलाओं में दिखा उत्साह
वैशाली | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर शनिवार को वैशाली जिले में नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और प्रथम बार मतदान करने वालों को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
मतैया महादलित टोला और हरपुर बेलवर में कार्यक्रम आयोजित
दिनांक 1 नवंबर 2025 को दो स्थानों पर कार्यक्रम हुए।
पहला आयोजन 125-वैशाली विधानसभा क्षेत्र के मतैया महादलित टोला में हुआ, जहां मेसर्स विरासत, सारण के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत प्रस्तुत कर मतदान का महत्व बताया।
दूसरा आयोजन 126-महुआ विधानसभा क्षेत्र के युगल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हरपुर बेलवर में हुआ, जहां दीपशिखा कला सेवा संस्थान, नालंदा की टीम ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया।
गीत-संगीत में गूंजा संदेश – “लोकतंत्र की पहचान, आपका मतदान”
दोनों स्थानों पर कलाकारों ने गीतों, संवादों और अभिनय के माध्यम से संदेश दिया कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर नागरिक मतदान करेगा।
प्रदर्शन देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और अंत में सभी ने मतदान करने का संकल्प लिया।
केंद्रीय संचार ब्यूरो की देखरेख में हुआ आयोजन
कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के अपर महानिदेशक एस.के. मालवीय एवं कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ के निर्देशानुसार किया गया।
इस आयोजन की नोडल अधिकारी डॉ. अंजना झा तथा प्रभारी स्वीप कोषांग पदाधिकारी की देखरेख में पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
