WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251101 WA0010

गीत, संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदाताओं से की गई लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील

सहरसा, 1 नवंबर 2025।बिहार विधान सभा चुनाव–2025 को लेकर सहरसा में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है।
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना की ओर से “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे आकर्षक स्लोगन के साथ शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अभियान में सीबीसी पटना से पंजीकृत सांस्कृतिक दल “लोग रंग, मधुबनी” के कलाकारों ने गीत, संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में स्वीप कोषांग, सहरसा के सहयोग से बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, यात्री, और रेलवे कर्मचारी शामिल हुए।

कलाकारों ने मंच से संदेश दिया—
“लोकतंत्र की शक्ति आपके वोट में है, पहले मतदान फिर जलपान करें।”
उन्होंने कहा कि मतदान न सिर्फ अधिकार है, बल्कि देश के भविष्य को दिशा देने की जिम्मेदारी भी है।

नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को 6 नवंबर को मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डालने का आह्वान किया।
लोगों ने तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और मतदान को लेकर संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मिहिर कुमार झा ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास पहचान पत्र नहीं है, वे आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या किसी अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र के माध्यम से भी मतदान कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग ने दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की है — ऐसे मतदाताओं को उनके घर पर जाकर मतदान का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा।

करीब 200 लोगों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेलवे के अधिकारी कृशाणु चक्रवर्ती, सूरज कुमार, मो. जसीम, और सांस्कृतिक दल के टीम लीडर जटाधर पासवान भी मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम में लोगों में लोकतंत्र के प्रति उत्साह और मतदान को लेकर अभूतपूर्व जागरूकता देखने को मिली।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें