WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250829 084732

पटना, 01नवंबर 2025।पटना स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल), किशनगंज शाखा के वरिष्ठ सहायक अभिजीत सरकार को रिश्वत मामले में दोषी ठहराते हुए डेढ़ वर्ष के कठोर कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

यह मामला 27 सितंबर 2011 को सीबीआई द्वारा दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपी अभिजीत सरकार ने उसके दुर्घटनाग्रस्त वाहन के बीमा दावे की फाइल पास करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी और 15 हजार रुपये की राशि स्वीकार की थी।

जांच के बाद सीबीआई ने 31 अप्रैल 2012 को आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। लंबी सुनवाई के बाद न्यायालय ने आज अभिजीत सरकार को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें