FB IMG 1751391562851
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर/पटना |विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मिलन समारोह में मंगलवार को भागलपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष टुनटुन साह अपनी पत्नी पूर्व महापौर सीमा साह के साथ पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें वीआईपी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। समारोह में जिले भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

मुकेश सहनी ने इस मौके पर कहा कि टुनटुन साह और उनकी पत्नी के वीआईपी में आने से पार्टी को भागलपुर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, “इन दोनों की समाजसेवा के क्षेत्र में अलग पहचान रही है। अब इनका अनुभव और योगदान पार्टी के मिशन को और गति देगा।”

भाजपा पर तीखा हमला, महागठबंधन की एकजुटता पर जोर

वीआईपी प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा कभी नहीं चाहती कि अति पिछड़ा समाज आगे बढ़े। वे चाहते हैं कि पिछड़े हमेशा पिछड़े बने रहें। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में वीआईपी राज्य की आधी सीटों पर अति पिछड़े समाज से उम्मीदवार उतारेगी।”

उन्होंने कहा कि महागठबंधन राज्य की सभी 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा। “जो भी बेहतर और योग्य उम्मीदवार होगा, उसे ही मैदान में उतारा जाएगा, चाहे वह किसी भी दल से हो,” सहनी ने कहा।

मतदाता पुनरीक्षण पर उठाए सवाल

चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर भी सहनी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “राजनीति को बाजारीकरण की ओर धकेला जा रहा है। संविधान में जनता को मालिक माना गया है, लेकिन अब जनता को साबित करना पड़ रहा है कि वे भारतीय नागरिक हैं।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “अगर लोकसभा चुनाव के समय मतदाता सूची गलत थी, तो एनडीए के जीते हुए सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए।”

बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

मिलन समारोह में वीआईपी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें नुरुल होदा, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, डॉ. सुनील कुमार, रौशन सहनी, अर्जुन सहनी, इफ्तेखार अहमद समेत अनेक नेता शामिल थे। सभी ने टुनटुन साह और उनकी पत्नी का पार्टी में स्वागत किया।