FB IMG 1750999880498
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे के अनुसार तय होंगे उम्मीदवार, मधुबनी में जिला परिषद अध्यक्ष ने थामा वीआईपी का दामन

मधुबनी, 27 जून 2025 :विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 60 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतिम निर्णय महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे के आधार पर ही लिया जाएगा।

मुकेश सहनी गुरुवार को मधुबनी के एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मधुबनी जिला परिषद की अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की।

मुकेश सहनी ने दावा किया कि आगामी चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी और उस सरकार में “अतिपिछड़ा समाज का बेटा” उपमुख्यमंत्री बनेगा।

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता बीके सिंह, नुरुल होदा, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, डॉ. सुनील कुमार सिंह, रौशन सहनी, अर्जुन सहनी, लालबाबू सहनी सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।