IMG 7329 jpeg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के एक युवक ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में 5वां स्थान प्राप्त किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इस परीक्षा परिणाम में मशरक के पकड़ी गांव निवासी स्व अवधेश तिवारी के द्वितीय पुत्र विनीत तिवारी ने 5वां स्थान प्राप्त किया है।

रजिस्ट्रार के पद पर हुआ विनीत तिवारी का चयन
इसके पूर्व विनीत तिवारी भारतीय रेलवे में काम कर रहा था। उसने प्रथम बार ही इस परीक्षा में शामिल होकर सफलता प्राप्त की है। विनीत तिवारी का चयन रजिस्ट्रार के पद पर हुआ है। वहीं, चयन की खबर लगते ही पकड़ी गांव में जश्न का माहौल बन गया है।