Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सिग्नल में खराबी के कारण एक घंटे देर से खुली विक्रमशिला एक्सप्रेस

ByKumar Aditya

दिसम्बर 18, 2024
Bhagalpurrailstn scaled

भागलपुर। सबौर इंड पर स्थित एक सिग्नल पैनल में मंगलवार को अचानक खराबी आने के कारण आधे दर्जन ट्रेनें बाधित रहीं। रेलवे कर्मचारियों की बीच अफरातफरी देखी गई।

सबसे अधिक विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटे 13 मिनट की देरी से खुली। सिग्नल ठीक होने के बाद दोपहर 01.15 बजे यह ट्रेन खुली। कई अन्य ट्रेनों को भी रोकना पड़ा। इस दौरान ट्रेनों में बैठे यात्री परेशान होने लगे। दिन के लगभग 10.30 बजे खराबी की सूचना मिली। इसके बाद तकनीकी टीम ने जांच की। दरअसल, प्वाइंट में खराबी आने से सिग्नल सिस्टम काम नहीं कर रहा था। तत्काल मैन्युअल व्यवस्था कर विक्रमशिला एक्सप्रेस की रवानगी सुनिश्चित की गई। पटना-दुमका एक्सप्रेस भी बहुत विलंब से गई। वहीं 13409 किऊल इंटरसिटी भी लगभग आधे घंटे विलंब से चली। इसके अलावा तीन लोकल ट्रेनें भी बाधित हो गईं। एडीआरएम शिव कुमार ने बताया कि टेक्निकल फॉल्ट के कारण सिग्नल खराब हो गया था। सूचना मिलते ही विभाग से इंजीनियर को बुलाकर दुरुस्त करवा दिया गया। एक ट्रेन के देर होने की सूचना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *