Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

पटना, 12 मई:भारत-पाकिस्तान के बीच घोषित सीजफायर के बावजूद सीमा पर बने तनाव को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्यभर में विशेष सतर्कता बनाए रखने का निर्णय लिया है। सीमावर्ती जिलों से लेकर प्रमुख शहरी क्षेत्रों तक नागरिक सुरक्षा और खुफिया निगरानी के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

सरकार की ‘वेट एंड वॉच’ रणनीति

गृह विभाग और बिहार पुलिस मुख्यालय भारत सरकार के अगले निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। तब तक किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए राज्य में अलर्ट की स्थिति कायम रहेगी। अधिकारियों के अनुसार, नागरिक सुरक्षा से जुड़े सभी उपाय पूर्ववत लागू रहेंगे।

सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी

बगहा से लेकर किशनगंज तक फैली बिहार की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अर्द्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस की संयुक्त गश्त जारी है। सीमा पर किसी प्रकार की ढील नहीं दी गई है। हर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहन की सघन जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने दिये विशेष निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पूर्णिया में सीमावर्ती जिलों के डीएम और एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। साथ ही, राज्यभर में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, पेट्रोल-डीजल डिपो, पुल, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी बरकरार रखी जाए।

सोशल मीडिया पर भी चौकसी

पुलिस और साइबर सेल सोशल मीडिया पर भी खास नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी या विघटनकारी तत्व डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। धार्मिक या राष्ट्रविरोधी सामग्री पर कड़ी निगरानी की जा रही है और आवश्यक होने पर संबंधित पोस्ट को हटवाया भी जा रहा है।

जनता से सहयोग की अपील

बिहार पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से बचें। साथ ही, सोशल मीडिया पर असत्यापित जानकारी साझा न करें।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें