IMG 5879 jpeg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

कटिहार के बारसोई में एक महिला पर्यवेक्षिका घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है। महिला पर्यवेक्षिका वाउचर पास करने के नाम पर आंगनबाड़ी सेविका से रिश्वत लेती दिख रही है। वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल, किरण कुमारी बारसोई प्रखंड में महिला प्रवेशिका के रूप में पदस्थापित है। आंगनबाड़ी सेविका का वाउचर पास करने के नाम पर बाल विकास कार्यालय मैं बैठकर रिश्वत लेते किरण कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वाउचर पास करने के नाम पर पैसे लेने का खेल चल रहा है।

सेविका पति और महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी का क्षेत्र में और अन्य सेविका से वाउचर पास करने के नाम पर 2500 लेने का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। ऑडियो में साफ-साफ महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी कह रही है की सभी सेविका 2500 रुपए दे रही हैं और हम ले भी रहे हैं।

इस संबंध में जदयू नेता रोशन अग्रवाल ने जिला पदाधिकारी कटिहार से मांग करते हैं कि इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। मामला संज्ञान में आने के बाद कटिहार डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर घूसखोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।