Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन पहुँचे भागलपुर, श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज का किया निरीक्षण

ByRajkumar Raju

जुलाई 20, 2024
PhotoCollage 20240720 213738005 scaled

बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन के भागलपुर आगमन होने पर भागलपुर जिला अतिथि गृह में भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार के नेतृत्व में भाजपा जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा के द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।

बताते चलें कि सुल्तानगंज में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला (Shravani Mela) 22 जुलाई से शुरू होने वाला है। श्रावणी मेला की तैयारियों का निरीक्षण को लेकर बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन भागलपुर व सुल्तानगंज पहुंचे। मंत्री नितिन नवीन ने कच्ची कांवरिया पथ समेत गंगा घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखें। इसके साथ ही भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले में पड़ने वाले कांवरिया पथ से संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी के साथ उन्होंने नगर परिषद सभागार में एक समीक्षा बैठक भी की। समीक्षा बैठक में उन्होंने श्रावणी मेला की तैयारी की जानकारी ली और हर सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कांवरियों के लिए सुविधा बहाल करने में पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। शौचालय, पानी, साफ सफाई समेत ठहराव स्थल पर हर मुलभुत सुविधाएं होनी चाहिए। गंदगी वाले जगहों पर ब्लीचिंग का छिड़काव और फॉगिंग की 24 घंटे व्यवस्था रखें। उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पूरे कांवरिया पथ पर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।