Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उपेन्द्र कुशवाहा का तीखा प्रहार, कहा : RJD सुप्रीमो ने की भावनाएं आहत, घटना की होगी जांच

ByLuv Kush

फरवरी 16, 2025
IMG 1049

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की। साथ ही उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर भी तीखा हमला बोला है।

“हर चीज में राजनीति करते हैं लालू यादव” – कुशवाहा

राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा से पत्रकारों ने जब लालू प्रसाद द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “दुख इस बात की है कि लालू जी हर चीज को राजनीति से जोड़ देते हैं। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है।” उन्होंने कहा कि घटना की जांच होगी, जिम्मेदारों का पता चलेगा लेकिन लालू यादव बिना किसी आधार के राजनीति कर रहे हैं। उन्हें राजनीति के चश्मे से इस घटना को नहीं देखना चाहिए। वे खुद रेल मंत्री रह चुके हैं। हालांकि, घटना हुई है लेकिन क्यों घटना हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए ताकि लापरवाही करने वालों का पता चल सके। ये घटना दुखद है और इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

NDimgabd52c525b60412686159599d03155d98

‘लालू प्रसाद ने की भावना आहत’

इसके साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद उम्र के जिस पड़ाव पर हैं, उनके मुंह से कुछ बातें निकल जाती हैं वरना महाकुंभ करोड़ों की आस्था का विषय है। लालू प्रसाद जो बोल रहे हैं, वो तो संविधान और आस्था के मुताबिक मुक़दमा भी दर्ज हो सकता है क्योंकि किसी को ये इजाजत नहीं है कि वो किसी की आस्था के साथ खिलवाड़ करे। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है बल्कि पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने का है।

जांच से पहले जिम्मेदारी तय करना गलत

उपेन्द्र कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि हादसे के लिए किसकी लापरवाही थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने रेलवे और सरकार से जल्द जांच पूरी कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *