पटना, 22 मई 2025: बिहार सरकार की “सात निश्चय-2” योजना के अंतर्गत “हर खेत तक सिंचाई का पानी” की परिकल्पना को साकार करने के लिए लघु जल संसाधन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से किसानों को निजी नलकूप अधिष्ठापन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
योजना का उद्देश्य कुल 35,000 निजी नलकूपों का अधिष्ठापन करना है, जिससे लगभग 1,75,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा से आच्छादित किया जा सके। अब तक 23,397 किसानों ने बोरिंग कार्य पूर्ण कर अपने दावे ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं, जिससे 1,16,985 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई क्षमता का सृजन हो चुका है।
इनमें से 16,100 किसानों को अब तक ₹91.91 करोड़ रुपये का अनुदान वितरित किया जा चुका है। शेष दावों की स्थल जांच की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और जल्द ही पात्र किसानों को भी अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
प्रचार-प्रसार के माध्यम से दावा अपलोड को बढ़ावा
विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि वे किसान जिन्होंने अभी तक दावा अपलोड नहीं किया है, वे योजना का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें। जिन किसानों के आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं, वे mwrd.bihar.gov.in पर जाकर अपना अनुदान दावा अपलोड कर सकते हैं।
यह योजना न केवल किसानों को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि राज्य में कृषि उत्पादन और ग्रामीण आर्थिक सशक्तिकरण को भी नई दिशा दे रही है।