ऑपरेशन सतर्क के तहत भागलपुर स्टेशन पर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, मालदा डिवीजन की RPF की बड़ी कार्रवाई

भागलपुर:रेलवे परिसरों में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन सतर्क” अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मालदा डिवीजन को बड़ी सफलता मिली है। RPF टीम ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर विदेशी शराब ले जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया संदिग्ध

24 नवंबर 2025 की शाम नियमित पेट्रोलिंग के दौरान RPF टीम ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधि करते देखा। उसके पास एक पिट्ठू बैग था और उसकी हरकतों पर संदेह होने पर टीम ने जांच की। जांच के दौरान बैग से विदेशी शराब की कुल 12 बोतलें बरामद हुईं, जिनकी बाजार कीमत ₹9,840 बताई गई है।

पूछताछ में व्यक्ति कोई वैध कागज या अधिकृत प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका और शराब के बारे में संतोषजनक स्पष्टीकरण भी नहीं दे पाया।

एक्साइज विभाग को सौंपा गया आरोपी

RPF ने आरोपी व्यक्ति और बरामद विदेशी शराब को विधि–सम्मत कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग, भागलपुर को सौंप दिया है। विभाग आगे कानूनी कार्रवाई करेगा।

RPF की कड़ी निगरानी से घट रही हैं अवैध गतिविधियां

मालदा डिवीजन की RPF लगातार रेलवे परिसर में अपराध रोकथाम के लिए सख्त कदम उठा रही है। ऑपरेशन सतर्क के तहत—

• प्लेटफॉर्म और यात्री क्षेत्र में लगातार गश्ती
• संदिग्ध यात्रियों और बैग की जांच
• अवैध शराब, नशीले पदार्थ, चोरी और तस्करी पर अंकुश

RPF अधिकारियों का कहना है कि रेलवे परिसर को पूरी तरह सुरक्षित और अपराध-मुक्त बनाना प्राथमिकता है, और आगे भी इसी तरह की निगरानी तेज गति से जारी रहेगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…