मालदा, 12 अक्टूबर 2025:त्योहारों के मौसम में मालदा डिविजन के रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त निगरानी बढ़ा दी है। यह अभियान श्री मनीष कुमार गुप्ता, डिविजनल रेलवे मैनेजर, मालदा के मार्गदर्शन और श्री ए.के. कुल्लू, डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर, मालदा के पर्यवेक्षण में जारी है।
“ऑपरेशन सतर्क” के तहत RPF ने डिविजन के विभिन्न स्टेशनों पर कुल 85 बोतलें शराब जब्त की हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत ₹29,160/- है।
मुख्य बरामदगी के मामले:
- साहिबगंज स्टेशन: 11 अक्टूबर 2025 को प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रूटीन जांच के दौरान अनक्लेम्ड बैग मिला। जांच में 9 बोतल (कुल 6,750 ml) शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत ₹7,220/- आंकी गई।
- भागलपुर स्टेशन: 11 अक्टूबर 2025 को ट्रेन नंबर 13333 (डुम्का–पटना एक्सप्रेस) की विशेष जांच के दौरान कोच HA-1 के बाथरूम के पास दो अनक्लेम्ड बैग पाए गए। जांच में 27 बोतल शराब जब्त की गई, मूल्य ₹9,310/-।
- जमालपुर स्टेशन: 12 अक्टूबर 2025 को विशेष जांच अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति से 49 बोतल शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹12,630/- है। आरोपी को गिरफ्तार कर GRPS जमालपुर को सौंपा गया। इस मामले में बिहार निषेध और उत्पाद अधिनियम, 2018 (संशोधन 2022) के प्रासंगिक धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
कुल बरामदगी: 85 बोतलें, अनुमानित मूल्य ₹29,160/-। सभी शराब को संबंधित एक्साइज विभाग को सौंपकर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
मालदा डिविजन ने पुनः यह प्रतिबद्धता जताई कि वह सुरक्षा, कानून का पालन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी जारी रखेगा। RPF त्यौहार और चुनाव के दौरान विशेष रूप से अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए नियमित जांच और इंटेलिजेंस आधारित अभियान चलाती रहेगी।


