राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए ने आगामी 21 और 27 जनवरी तक होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वह ऑफिसियल वेबसाइस ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन नंबर और जन्मतिथि की जरुरत होगी। अभ्यर्थी सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ओपन करें। इसके बाद अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। अब डिटेल्स को सबमीट करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अगर किसी अभ्यर्थी को परेशानी आ रही है या उनके प्रवेश पत्र में किसी तरह की गड़बड़ी है तो वह एनटीए से 011-40759000 ऑल कर या [email protected] पर ईमेल कर अपनी परेशानी बता सकते हैं।
बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा पहले 15 जनवरी से होनी थी लेकिन त्योहारों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस तिथि को स्थगित कर दिया था। बाद में एनटीए की तरफ से परीक्षा को लेकर नई तिथि जारी की गई थी और कहा गया था कि 15 जनवरी की परीक्षा अब दो दिन यानी 21 और 27 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.