
पीरपैंती (भागलपुर) | भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवा गांव में सोमवार को हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान ऋषिकेश मंडल के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।
नीचे लटके तार ने ली जान
जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश मंडल जलावन लेकर जा रहा था, उसी दौरान सड़क के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तार पिछले कई वर्षों से काफी नीचे लटका हुआ था, जिसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को सूचित किया था, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
गांव में आक्रोश, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतक के परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या विभागीय लापरवाही बनती है गैर इरादतन हत्या का मामला?
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते विभाग ने तार की ऊँचाई ठीक कर दी होती तो यह हादसा नहीं होता।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में बिजली विभाग की जिम्मेदारी तय करता है या नहीं।