Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में सीटी स्कैन के नाम पर दो हजार की ठगी

ByKumar Aditya

सितम्बर 14, 2024
Fraud jpeg

भागलपुर : झारखंड के गोड्डा जिले से बेटे के पेट दर्द का इलाज कराने आया शख्स मायागंज अस्पताल में ठगी का शिकार हो गया। यहां सीटी स्कैन कराने के नाम पर शातिर ने दो हजार रुपये ले लिए और झांसा देकर भाग निकला। पीड़ित पिता इमरजेंसी के कंट्रोल रूम से रेडियोलॉजी विभाग तक अपनी फरियाद सुनाता रहा। किसी ने उसकी बात नहीं सुनी तो वह थकहार कर घर चला गया।

गोड्डा जिले के सुरनी गांव निवासी रणवीर मंडल बेटे दिलखुश कुमार का इलाज कराने शुक्रवार सुबह 11 बजे अस्पताल पहुंचा। बकौल रणवीर मंडल, वह बेटे का इलाज सर्जरी ओपीडी में डॉ. बीके जायसवाल की यूनिट में कराया। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन, एक्सरे व अन्य प्रकार की जांच कराने की सलाह दी। वह जांच के लिए रेडियोलॉजी विभाग पहुंचा।

वहां नीरज झा नाम के शख्स ने सीटी स्कैन कराने के नाम पर दो हजार रुपये ले लिये और फरार हो गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि पीड़ित लिखित शिकायत करता है तो सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर उस व्यक्ति की शिनाख्त कराई जाएगी। साथ ही पुलिस के सहयोग से उसे जेल भेजा जाएगा।