
सारण (बिहार), 6 जुलाई 2025: बिहार के सारण जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां कटहल का फल खाने के कुछ देर बाद दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव में हुई है।
फल खाने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामधनाव गांव निवासी राकेश महतो की दो बेटियां—मुस्कान कुमारी (10 वर्ष) और निशु कुमारी (7 वर्ष)—ने शनिवार को कटहल का फल खाया था। फल खाने के कुछ ही समय बाद दोनों बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी।
परिजन तुरंत दोनों को सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम और पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही बनियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कटहल विषैला था या बच्चियों की मौत किसी खाद्य विषाक्तता (फूड पॉइजनिंग) के कारण हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के असली कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
परिजनों में मातम, गांव में शोक का माहौल
इस घटना से मृतक बच्चियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी गमगीन माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चियां सामान्य रूप से घर के पास से लाया गया कटहल खा रही थीं।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, टीम भेजी गई
सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय स्तर पर जांच के लिए टीम भेजने की तैयारी की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं फल में कीटनाशक या किसी अन्य जहरीले पदार्थ की मिलावट तो नहीं थी।