भागलपुर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई — देसी कट्टा के साथ सर्वेश गिरफ्तार, शराब तस्कर मुन्नीलाल साह देसी शराब और मस्केट समेत दबोचा गया

भागलपुर पुलिस ने अवैध हथियार और शराब तस्करी के खिलाफ अभियान में एक बार फिर बड़ी सफलता दर्ज की है। गुप्त सूचना पर दो अलग-अलग थानों की टीमों ने कार्रवाई करते हुए खतरनाक हथियार और अवैध शराब बरामद की, साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।


पहली कार्रवाई: गोराडीह में देसी कट्टा के साथ सर्वेश गिरफ्तार

गोराडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना की सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और सर्वेश कुमार को देसी कट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।

पूछताछ में सर्वेश ने कबूल किया कि—
“गांव के कुछ लोगों से जान का खतरा है, इसलिए कट्टा अपने पास रखा था।”

हालांकि पुलिस उसकी इस दलील की जांच कर रही है।


दूसरी कार्रवाई: सबौर में शराब तस्कर मुन्नीलाल साह गिरफ्तार

सबौर थाना पुलिस को सूचना मिली कि मुन्नीलाल साह अवैध शराब की सप्लाई में सक्रिय है। पुलिस टीम ने छापेमारी की और उसके ठिकाने से—

  • देसी शराब की बड़ी मात्रा
  • एक मस्केट (देसी बंदूक)

बरामद किया। जानकारी के अनुसार मुन्नीलाल पहले भी शराब तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है।


सिटी एसपी बोले — अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने दोनों कार्रवाइयों की पुष्टि करते हुए कहा—

“अवैध हथियार और शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। ऐसे अपराधियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।”

पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई में जुटी है और नेटवर्क के अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीएमबीयू हॉस्टलों में प्रशासनिक सख्ती, अवैध रूप से रह रहे छात्रों को अंतिम चेतावनी — कल तक खाली करें कमरा, नहीं तो चलेगी पुलिस कार्रवाई

    Continue reading