WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250802 230430

भागलपुर, 09 अक्टूबर 2025:-बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग ने भागलपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए हैं।

इन प्रेक्षकों का दायित्व प्रत्याशियों के चुनावी व्यय का अनुश्रवण करना और व्यय की पारदर्शिता सुनिश्चित करना होगा।

नियुक्त प्रेक्षकों में अजय ढोके (IRS, IT-2007) को 152- बिहपुर, 153- गोपालपुर, 154- पीरपैंती (अ.जा.), 156- भागलपुर और 158- नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात किया गया है।
वहीं शशि प्रताप सिंह (IDAS, 2013) को 155- कहलगांव और 157- सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दोनों प्रेक्षक निर्वाचन अवधि में अपने-अपने क्षेत्र में उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर सतत निगरानी रखेंगे और प्रतिदिन की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को सौंपेंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें