Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में पीतल को सोना बता ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

ByKumar Aditya

सितम्बर 13, 2024
Bgpnews scaled

भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार इलाके में गुरुवार को पीतल को सोना बताकर ठगी करने के प्रयास में दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में इशाकचक क्षेत्र का दुर्गा राय और बेगूसराय का रूदल सहनी शामिल हैं।

झारखंड के गोड्डा के देवानंद ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्य को डॉक्टर से दिखाने के लिए यहां आया था। मानिक सरकार इलाके में दो ठग पीतल के टुकड़े को 80 हजार का सोना बता 10 हजार में लेने को कहने लगा। ठग उससे यूपीआई के माध्यम से पैसे मंगवाने को कहने लगा।

ठगी का एहसास होने पर देवानंद ने अस्पताल में काम करने वाले अपने मित्र और अन्य लोगों के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया। जोगसर थानेदार इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।