संविधान संशोधन विधेयक के बहाने दबाव बनाने की कोशिश : तेजस्वी यादव

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025 के नाम पर भाजपा विपक्षी दलों के साथ-साथ अपने सहयोगियों को भी ब्लैकमेल करने का काम कर रही है।

जदयू पर निशाना

तेजस्वी ने दावा किया कि भाजपा इस विधेयक के जरिए जदयू को दबाव में रखेगी। उन्हें मिलने वाली सीटें सीमित कर दी जाएंगी और कई सीटों पर भाजपा के नेता ही उम्मीदवार बनाए जाएंगे।

एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप

तेजस्वी ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में सरकार के खर्च पर सवाल उठे हैं। हो सकता है कि इसे बहाना बनाकर नए केस गढ़े जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में रहते हुए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करती है।

अदालत और सदस्यता का मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा का चरित्र दोहरा है। कई मुख्यमंत्री जेल जा चुके हैं लेकिन बाद में बरी भी हो गए। जब तक अदालत किसी को दोषी नहीं मानती, तब तक उसकी सदस्यता खत्म नहीं हो सकती।

जनता को बताएंगे सच

तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष इस विधेयक का कड़ा विरोध करेगा और जनता को बताएगा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक हथकंडा है।


 

  • Related Posts

    नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में लापरवाही का गंभीर आरोप, इमरजेंसी में मरीज इंतज़ार करते रहे, डॉक्टर निजी मेडिकल में इलाज करते मिले

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    अगुवानी गंगापुल एप्रोच पथ से अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस, लोगों ने जताया आक्रोश

    Share Add as a preferred…

    Continue reading