WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250901 230930

मालदा। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में जंगीपुर रोड–आजमगढ़ सेक्शन के डाउन लाइन पर ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण आगामी दिनों में ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। इसके लिए रेल प्रशासन ने 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 अक्टूबर 2025 को सात दिनों का ब्लॉक निर्धारित किया है।

रेलवे के अनुसार, रखरखाव अवधि के दौरान निम्न ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है —

  • 53434 बरहरवा–आजमगढ़ पैसेंजर ट्रेन को 120 मिनट (2 घंटे) की देरी से चलाया जाएगा।
  • 63422 साहिबगंज–आजमगढ़ मेमू पैसेंजर ट्रेन को मार्ग में 30 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने गंतव्य की ट्रेन का अद्यतन समय अवश्य जांच लें और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त करें।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें