मालदा रेल मंडल में ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित, ट्रैक मरम्मत कार्य के कारण 7 दिनों का ब्लॉक

मालदा। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में जंगीपुर रोड–आजमगढ़ सेक्शन के डाउन लाइन पर ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण आगामी दिनों में ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। इसके लिए रेल प्रशासन ने 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 अक्टूबर 2025 को सात दिनों का ब्लॉक निर्धारित किया है।

रेलवे के अनुसार, रखरखाव अवधि के दौरान निम्न ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है —

  • 53434 बरहरवा–आजमगढ़ पैसेंजर ट्रेन को 120 मिनट (2 घंटे) की देरी से चलाया जाएगा।
  • 63422 साहिबगंज–आजमगढ़ मेमू पैसेंजर ट्रेन को मार्ग में 30 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने गंतव्य की ट्रेन का अद्यतन समय अवश्य जांच लें और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त करें।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading