बख्तियारपुर/मोकामा, 26 अगस्त 2025:बाढ़ के जमुनीचक गांव के पास सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बेलगाम थार ने सड़क किनारे शौच कर रहे पांच लोगों को रौंद दिया। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में नानी, दो नातिनें और पड़ोसी बच्ची शामिल हैं।
घटना के बाद चालक थार लेकर फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी की, जिससे इलाके में लंबा जाम लग गया और घंटों तक यातायात बाधित रहा।
बाढ़ थाना के अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
हादसे के कारण स्थानीय लोग और प्रशासन में तनाव की स्थिति बनी हुई है।


