WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251009 144857

भागलपुर। नवगछिया में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। कामाख्या पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे जा रहे मिड-डे मील कर्मी को कुचल दिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के प्यारमपुर निवासी राजवीर के रूप में की गई है।

राजवीर पिछले चार महीने से नवगछिया में मिड-डे मील योजना के तहत एक स्कूल में खाना बनाने का काम कर रहा था। रोज की तरह वह सुबह ड्यूटी पर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों ने बचाया, अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल युवक को सड़क से उठाकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

ट्रक चालक फरार, वाहन को जब्त किया गया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में था और अचानक सड़क किनारे आ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोक लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

“हमने कई बार कहा कि इस मोड़ पर ट्रैफिक नियंत्रण जरूरी है” — स्थानीय लोग

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कामाख्या पेट्रोल पंप के आसपास का इलाका बेहद व्यस्त रहता है, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। “यहां पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं देता,” एक दुकानदार ने नाराजगी जताई।

पुलिस जांच में जुटी

नवगछिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लिया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि फरार चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें