
भागलपुर | 2 जुलाई 2025: भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर और एकचारी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अलग-अलग मामलों में गंगा नदी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जिनमें मामा-भांजा की जोड़ी भी शामिल है।
पहली घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां 22 जून को दिलखुश कुमार और उसका भांजा राहुल कुमार घर से खेलने के लिए निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तब मामला गंगा में डूबने की आशंका की ओर बढ़ा।
- 24 जून को दिलखुश कुमार का शव गंगा नदी से बरामद किया गया,
- जबकि राहुल कुमार का शव 1 जुलाई को नदी में मिला।
दूसरी घटना एकचारी थाना क्षेत्र की है, जहां 6 वर्षीय राहुल कुमार, पिता राजू मंडल, सोमवार को घर से निकला था। उसके भी गंगा में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।
तीनों मामलों में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनाओं की जांच की जा रही है।