Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज हो रही देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा

ByKumar Aditya

सितम्बर 17, 2024
Vishwakarma scaled

देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा मंगलवार को होगी। भागलपुर रेलवे लोको, वातानुकूलित विभाग, कोचिंग यार्ड, चालक विश्राम गृह, पावर हाउस, बियाडा आदि कल-कारखाने में भगवान की पूजा होगी। मोहद्दीनगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना धूमधाम से होगी। मंदिर की ओर से आकर्षक झांकी निकाली जायेगी।

बाजार में पूजन सामग्री की हुई खूब बिक्री विश्वकर्मा पूजा को लेकर सोमवार को पूजन सामग्री, झालरों आदि की देर रात लोगों ने खरीदारी की। वेरायटी चौक, तिलकामांझी चौक, मिरजानहाट सहित अन्य जगहों पर खरीदारी को लेकर ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही। विश्वकर्मा भगवान की तस्वीर 50 से 100 रुपये, झालर की भी 50 से 200 रुपये बिका। अन्य दिनों की तुलना में खीरा की कीमत काफी अधिक थी। ग्राहक अनिल ने बताया कि खीरा 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा था।

 

तिलकामांझी चौक स्थित महावीर मंदिर के पंडित आनंद झा ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा पहले वास्तुकार और इंजीनियर हैं। इन्होंने ही स्वर्ग लोक, पुष्पक विमान, द्वारिका नगरी, यमपुरी, कुबेरपुरी आदि का निर्माण किया था। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा पूजा कन्या संक्रांति के दिन मनाया जाता है। 16 सितम्बर को शाम 07 47 मिनट में सूर्य कन्या राशि मे प्रवेश कर गया। रात्रि में भगवान विश्वकर्मा की पूजा नहीं की जाती है। इसलिए अगले दिन 17 सितम्बर को पूरे देश भर में विश्वकर्मा का पूजा किया जायेगा।

ऑटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार चमका विश्वकर्मा पूजा के दिन कई दोपहिया व चारपहिया वाहनों की बिक्री होगी। एक शोरूम के जनरल मैनेजर कन्हैया लाल ने बताया कि उनके यहां 150 गाड़ियों की बुकिंग है। जिसकी डिलीवरी मंगलवार को होगी। वहीं एक चारपहिया शोरूम के प्रबंधक ने बताया कि विभिन्न शोरूमों से 80 से 90 गाड़ियां की बिक्री होगी।