IMG 4514
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

हिलसा, 28 मई 2025: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनरूखिया गांव में मंगलवार देर रात जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुआ विवाद अचानक हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। विवाद के दौरान गोलियां चलने लगीं, और इसी बीच गांव में टहल रही एक 60 वर्षीय महिला को गोली लग गई, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतका अपने भाई के श्राद्ध में शामिल होने आई थी

घटना में घायल महिला की पहचान शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दुलारचंद राम की पत्नी सरोजा कुमारी (60) के रूप में हुई है। वे अपने भाई के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने तिनरूखिया गांव आई थीं। गोली लगने के बाद उन्हें तत्काल हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। दनियावां के पास एंबुलेंस में ही उनकी मौत हो गई।

पुराना जमीन विवाद बना हिंसा की वजह

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, गांव के ही दो भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान बेखबर सरोजा देवी, जो गांव में टहल रही थीं, गोली का शिकार हो गईं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों की तलाश जारी है।

हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा:

“घटना में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

इस गोलीकांड के बाद गांव में डर और तनाव का माहौल बना हुआ है। महिला की निर्दोष हत्या ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।