IMG 20250704 WA0123 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

एबीवीपी के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

भागलपुर, 04 जुलाई 2025।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इंटरनल मूल्यांकन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए।

छात्रों का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र नेता कुणाल पांडे ने किया। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार के समक्ष गंभीर आरोप रखते हुए कहा कि मारवाड़ी कॉलेज में इंटरनल मूल्यांकन के दौरान कई छात्रों को जानबूझकर आधे या एक नंबर से फेल कर दिया गया है। उन्होंने इसे पूरी तरह से अन्यायपूर्ण करार दिया।

छात्रों के प्रमुख आरोप:

  • इंटरनल परीक्षा के मूल्यांकन में पारदर्शिता नहीं बरती गई।
  • 13.5 पासिंग मार्क होने के बावजूद कई छात्रों को 0.5 अंक कम देकर फेल कर दिया गया।
  • परीक्षा में उपस्थित रहने के बावजूद कई छात्रों को एब्सेंट दिखा दिया गया।
  • परीक्षा लेने वाले शिक्षकों को स्पष्ट गाइडलाइन या दिशा-निर्देश नहीं दिए गए

कुणाल पांडे ने कहा कि इस लापरवाही के कारण कई छात्रों की मानसिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि:

  • इंटरनल मार्क्स की पुनः निष्पक्ष जांच करवाई जाए।
  • एब्सेंट दर्शाए गए छात्रों के मामलों की जांच हो।
  • संबंधित शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने छात्रों की शिकायतें सुनीं और मामले की जांच का आश्वासन दिया। हालांकि छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।