Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में स्कूलों की टाइमिंग बदली, केके पाठक का पुराना आदेश रद्द, जानें शिक्षकों को कितने बजे आना होगा स्कूल

GridArt 20240229 112354954

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वक्तव्य के बाद आखिरकार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के संचालन की अवधि में परिवर्तन कर दिया है. सरकारी स्कूलों के सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालन की टाइमिंग को लेकर सदन में सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने खूब सवाल उठाए थे. शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने भी सदन में वक्तव्य दिया कि वह जब पढ़ते थे तो 10:00 बजे से 4:00 बजे तक विद्यालय का संचालन होता था और यही टाइमिंग रहेगा।

ऐसे में शिक्षा विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी करते हुए सरकारी विद्यालयों के संचालन की अवधि को दिन के 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कर दिया है. हालांकि शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया है कि 9:45 बजे तक विद्यालय में शिक्षक हर हाल में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. वहीं शाम 4:00 बजे विद्यालय की छुट्टी के बाद 4:15 के बाद ही शिक्षक विद्यालय छोड़कर जा सकते हैं।

जो अधिसूचना हुआ है उसके अनुसार, सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक चेतना सत्र चलेगा. 10:30 बजे से 11:20 बजे तक पहली घंटी (हाजिरी सहित), 11:20 बजे से 12:00 बजे तक दूसरी घंटी, 12:00 बजे से 12:40 बजे तक तीसरी घंटी, 12:40 बजे से 1:20 बजे तक चौथी घंटी, 1:20 बजे से 2:00 बजे तक पाचवीं घंटी (मध्यांतर / शनिवार को छुट्टी सभी के लिए) चलेगी।

इसके बाद 2:00 बजे से 2:40 बजे तक छठी घंटी, 2:40 बजे से 3:20 बजे तक सातवीं घंटी, 3:20 बजे से 4:00 बजे तक आठवीं घंटी, 4:00 बजे अप० (विद्यार्थियों के लिए छुट्टी), 4:00 बजे से 4:15 बजे तक पाठ टीका लेखन एवं अन्य कार्यों का निस्पादन के बाद 4:15 बजे विद्यालय बंद हो जाएंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading