दरभंगा में ट्रेन की चपेट में आने तीन महिलाओं की कटकर हुई मौत,एक ही परिवार की थीं मृतक,मचा हड़कंप
दरभंगा जिले में शुक्रवार की देर रात एक ही परिवार के तीन महिला ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। तीनों महिलाएं गोपालपुर गांव के पास इंजन की चपेट में आ गई, जिससे तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि शाम में तीनों महिलाएं शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गई थी। उसी क्रम में रेल की चपेट में आ गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँचकर कार्रवाई में जुट गई। वही घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवनिर्मित दरभंगा बाईपास स्टेशन पर देर रात ट्रेन के इंजन से स्पीड ट्रायल किया जा रहा था। गोपालपुर गांव की तीनों महिला रेल पटरी के पास शौच कर रही थी। उसी क्रम में स्पीड ट्रायल कर वापस लौटने के दौरान तीनों महिला इंजन की चपेट में आ गई। जिससे तीनों महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गई। वही परिजनों का कहना है कि शाम में तीनों महिलाएं शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गई थी। उसी क्रम में यह हादसा हुआ है। वही घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान रामबाबू पासवान की पत्नी बबीता देवी, श्याम पासवान की पत्नी ममता देवी एवं रामलगन पासवान की पत्नी देवकी देवी के रूप में हुई है। तीनों आपस में देयादनी थी। वही घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित दिखे। उन्होंने प्रशासन का भी विरोध किया। साथ ही कहा की घर में यदि शौचालय होता तो ये तीनो महिला शौच के लिए घर से नहीं निकलती और आज इनकी मौत भी नहीं होती।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.