2025 3image 20 22 404853064electricityreforms
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। जिले की बिजली व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) ने भागलपुर में तीन नए पावर सब स्टेशन (विद्युत शक्ति उपकेंद्र) बनाने की योजना तैयार की है। इसके लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक ने जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।

इस संबंध में SBPDCL के प्रबंध निदेशक ने जिलाधिकारी (DM) को पत्र भेजकर जमीन की रिपोर्ट शीघ्र भेजने का अनुरोध किया है। पत्र में बताया गया है कि यह योजना पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के तहत स्वीकृत है।

कहां-कहां बनेंगे पावर सब स्टेशन:

  • ढोलबज्जा (नवगछिया)
  • विक्रमशिला (कहलगांव)
  • रजगांव बरमसिया (पीरपैंती)

इन तीनों स्थानों पर 33/11 केवी क्षमता वाले विद्युत शक्ति उपकेंद्र बनाए जाएंगे। प्रत्येक उपकेंद्र के लिए 60 मीटर x 40 मीटर भूमि की आवश्यकता है।

जमीन चयन के लिए आवश्यक शर्तें:

  • भूमि सरकारी या विवाद रहित निजी होनी चाहिए।
  • भूमि सड़क से सटी हुई और घनी आबादी से दूर होनी चाहिए।

प्रबंध निदेशक ने डीएम से कहा है कि जमीन की उपलब्धता की रिपोर्ट तत्काल भेजी जाए ताकि उपकेंद्र निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके।