भागलपुर में घरेलू विवाद में तीन घायल

भागलपुर। जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव में शनिवार को घरेलू विवाद के दौरान गंभीर घटना हुई। स्थानीय निवासी मोहम्मद मजहर ने गुस्से में आकर पत्नी अफरोज और बेटी शकीला को गोली मार दी। इसके बाद मजहर ने खुद को चाकू से घायल कर लिया।

तीनों को तुरंत स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अफरोज का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में, जबकि शकीला को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है। मजहर का इलाज पुलिस की निगरानी में जारी है।

गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना घरेलू विवाद से संबंधित बताई जा रही है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading