नवादा/पटना, 17 सितंबर 2025।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) की ओर से नवादा आईटीआई परिसर में “विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल” विषय पर तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद अशोक यादव, वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी तथा सीबीसी पटना के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर कई समाजसेवी, विभागीय अधिकारी और जिला स्तरीय प्रतिनिधि मौजूद थे।
नेताओं ने रखे विचार
विधायक अरुणा देवी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है। लोग अब आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज जैसी सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
विधान पार्षद अशोक यादव ने नवादा-गया रेल लाइन दोहरीकरण और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत को क्षेत्र की प्रगति के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना के जरिए अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचने पर जोर दिया।
प्रदर्शनी और सेवाएं
सीबीसी के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ ने लोगों से अपील की कि वे इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें और आसपास के लोगों को भी सरकारी योजनाओं की जानकारी दें।
इस दौरान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आईटीआई परिसर में पौधारोपण भी किया गया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान लोगों को आधार सुधार, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और बैंकिंग सुविधाएं ऑनस्पॉट उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन व संदीप पांडे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश कुमार सिंह ने दिया। मौके पर नवल किशोर झा, हर्ष सिन्हा सहित लोक सांस्कृतिक कलाकार और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।






