Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दहशत: नए साल पर अमेरिका में तीन हमले

ByKumar Aditya

जनवरी 3, 2025
images 9

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका में नए साल के पहले दिन 24 घंटे के भीतर तीन बड़े हमले हुए। इनमें कुल 16 लोगों की मौत हो गई और 52 घायल हो गए। जांच एजेंसियों को संदेह है कि ये आतंकी हमले हो सकते हैं।

पहली घटना बुधवार तड़के न्यू ओर्लियंस में हुई थी, जिसमें एक शख्स ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था। दूसरा हमला डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास स्थित होटल के बाहर हुआ। यहां एक टेस्ला साइबर ट्रक में जोरदार धमाका हुआ।

तीसरी घटना न्यूयॉर्क में हुई। यहां एक नाइट क्लब के बाहर कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसमें दस लोगों को गोली लगी। क्लब में नए साल पर कार्यक्रम चल रहा था। अंदर जाने के लिए लोग कतार में खड़े थे। तभी कुछ लोगों ने 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग की।

ट्रक में आईएस का झंडा मिला 

न्यू ओर्लियंस में जो घटना हुई थी, उसमें शामिल ट्रक चालक की पहचान टेक्सास के शमसुद्दीन जब्बार के रूप में हुई। उसके ट्रक से आईएस का झंडा मिला है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, घटना से संबंधित वीडियो मिले हैं, जिसे चालक ने हमले से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उसने कहा कि वह आतंकी समूह आईएसआईएस समूह से प्रेरित है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *