Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रेलवे स्टेशनों और कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर पुलिस

ByLuv Kush

अक्टूबर 2, 2024
Bihar police jpeg

राजस्थान में कई जगहों और रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट करने की धमकी वाला कथित पत्र मिलने के बाद पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कथित धमकी वाला पत्र मिला। पुलिस ने बताया कि पत्र भेजने वाले ने 2 नवंबर को राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी धार्मिक स्थलों में बम विस्फोट की धमकी दी है।

डाक के जरिए हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को भेजा गया धमकी भरा पत्र
हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा ने बताया कि लिफाफे में बंद पत्र डाक के जरिए हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को भेजा गया। स्थानीय पुलिस को शाम को इसकी सूचना मिली। उन्होंने बताया, “पत्र में जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी दी गई है कि 30 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन और गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर को बम से उड़ा दिया जाएगा।” इसके साथ ही दो नवंबर को राजस्थान व मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों में बम विस्फोट की धमकी दी गई है। जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान का आतंकी संगठन है।

उन्होंने बताया कि सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां रेलवे स्टेशन पर पहुंची व तलाशी ली। मीणा के अनुसार, धमकी वाला पत्र भेजे जाने के संबंध में रेलवे पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पत्र भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।