Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230812 155334944 scaled

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने का मामला तूल पकड़ लिया है. हालांकि एक के बाद एक नेताओं का बयान आने लगा है . कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह के बाद जदयू से एमएलसी गुलाम गौस ने विवादित टिप्पणी की है. मामले में राहुल गांधी का बचाव करते हुए गुलाम गौस ने कहा कि स्मृति ईरानी की अब उम्र भी नहीं है, जो उनकी तरफ लोग देखें . उन्होंने शायराना अंदाज में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘वो दिन हवा हुए, जब पसीना गुलाब था . अब इत्र भी मलो तो मोहब्बत में दम नहीं’।

बता दें कि जदयू एमएलसी अपने बयान को सही ठहराते हुए कहा कि इसमें विवाद की क्या बात है? हर इंसान पर उम्र का तकाजा होता है. उम्र के साथ इंसान के स्वभाव और व्यवहार में भी बदलाव आ ही जाता है . साथ ही कहा कि फ्लाइंग किस एक उम्र की बात होती है. अब ना राहुल गांधी की उम्र है ना स्मृति ईरानी की. यह सब तब होता है जब लड़का लड़की 25-30 साल के होते हैं. वहीं गुलाम गौस ने दावा किया कि संसद में राहुल गांधी अध्यक्ष की ओर देख रहे थे. एक बार भी स्मृति ईरानी की तरफ नहीं देखा . उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी का आरोप अशोभनीय है।

बता दें कि इससे पहले बिहार कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था. नीतू सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी को लड़कियों की कमी थोड़ी ना है . फिर वो 50 साल की बूढ़ी महिला को फ्लाइंग किस क्यों करेंगे? नीतू सिंह के बाद जदयू एमएलसी गुलाम गौस के बयान पर विवाद शुरू हो गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें