Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठा रहा ये खिलाड़ी, क्या आज Playing 11 में मिलेगा मौका?

GridArt 20240629 152819642

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का टाइम भारतीय समयानुसार रात 8 बजे का है। ये मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में क्या रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग में बदलाव कर सकते हैं ये बड़ा सवाल है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक ऐसा खिलाड़ी है जो हर मैच में अपने खराब प्रदर्शन से फैंस और टीम को निराश कर रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं शिवम दुबे की। शिवम दुबे के बल्ले से इस टूर्नामेंट में एक भी ढंग की पारी नहीं निकली है, बावजूद इसके दुबे को हर मैच में मौका दिया जा रहा है।

इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

शिवम दुबे को आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। लेकिन अभी तक शिवम ने अपने खराब प्रदर्शन से काफी निराश किया है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी दुबे बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि फाइनल मुकाबले में शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है।

https://x.com/RichKettle07/status/1806541989720011137

संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके बाद संजू को भी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था। वहीं अभी तक संजू को इस टूर्नामेंट में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। अभी तक संजू बेंच पर बैठे हुए दिखाई दिए हैं।

https://x.com/Sachin_Gandhi7/status/1806539202093551950

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।