भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को महाकुंभ नगर में टेंट सिटी की पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें जारी कीं, जो महाकुंभ की भव्यता की झलक दिखाती हैं। महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए दुनिया भर से करोड़ों लोग आ रहे हैं। महाकुंभ, हर 12 साल में आयोजित होने वाला एक बड़ा धार्मिक आयोजन है। यह 13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है और 26 फरवरी तक 45 दिन चलेगा।
सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में त्रिवेणी संगम के पास ‘मेले’ में बनाए गए विशाल बुनियादी ढांचे को दिखाया गया है। ये तस्वीरें EOS-04 (RISAT-1A) ‘C’ बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट द्वारा ली गई हैं। अंतरिक्ष से इसरो की तस्वीरें दिखाती हैं कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और विशाल मेला लगा है।
एक आंकड़े के अनुसार अब तक 8 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इसरो ने बताया कि ईओएस-04 (आरआईसैट-1ए) ‘सी’ बैंड माइक्रोवेव सेटेलाइट की टाइम सीरीज तस्वीरें 15 सितंबर 2023 और 29 दिसंबर 2024 की हैं।
इसरो ने एक बयान में कहा, ‘‘ईओएस-04 (आरआईसैट-1ए) ‘सी’ बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट की टाइम सीरीज तस्वीरें (15 सितंबर 2023 और 29 दिसंबर 2024)…महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्थापित की जाने वाली टेंट सिटी (संरचनाओं और सड़कों का लेआउट) के विवरण के साथ-साथ पुलों और सहायक बुनियादी ढांचे के नेटवर्क पर अनूठी जानकारी प्रदान करती हैं।’’
सैटेलाइट द्वारा खींची गईं तस्वीरों में प्रयागराज में भारत की आकृति वाले शिवालय पार्क का निर्माण दिखाया गया है, जो 12 एकड़ भूमि में फैला है और इसे प्रमुख आकर्षण के रूप में डिजाइन किया गया है। तीन अलग-अलग तारीखों पर ली गई तस्वीरों में इस महत्वपूर्ण स्थल के निर्माण को दिखाया गया है।
राष्ट्रीय सुदूर संवेदी केंद्र (NSRC) की वेबसाइट पर, त्रिवेणी संगम की ‘टाइम सीरीज’ तस्वीरें भी साझा की गईं, जिनसे सितंबर 2023 और 29 दिसंबर, 2024 को ली गईं तस्वीरों में अंतर दिखाई देता है।
वहीं, आपको बता दें कि दिव्य-भव्य महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन ही लगभग 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया। मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.