दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के मतगणना प्रेक्षक की नियुक्ति की है. इनमें बिहार के 11 अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है. सभी को 6 फरवरी को आवंटित चुनाव क्षेत्र में पहुंचने को कहा गया है.
बिहार के 11 अफसरों को मिली जिम्मेदारी
जिन अधिकारियों को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, उनमें तकनीकी सेवा आयोग के संयुक्त सचिव अमित कुमार हैं. इनके अलावे अनुसूचित जाति- जनजाति कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव मो.मुमताज आलम, लघु जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव सुशांत कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के रामकुमार पोद्दार, कृषि विभाग के संयुक्त सचिव मदन कुमार और मनोज कुमार, भंडार निगम के प्रबंध निदेशक डॉ गगन, राज्य मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव महेश कुमार दास ,योजना एवं विकास विभाग के संयुक्त सचिव रवीश किशोर, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव रविंद्र नाथ गुप्ता और उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार शामिल हैं . इन सभी को 6 फरवरी 2025 को आवंटित चुनाव क्षेत्र में पहुंचने का निर्देश दिया गया है.
लिस्ट देखें….