Screenshot 2025 06 04 15 54 15 752 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर (सुल्तानगंज), 4  जून।सुल्तानगंज प्रखंड के नवादा पंचायत में मनरेगा मजदूरों को लंबे समय से काम नहीं मिलने के कारण भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर नवादा पंचायत की मुखिया बंदना देवी ने दर्जनों मनरेगा मजदूरों के साथ मंगलवार को प्रखंड मनरेगा कार्यालय पहुंचकर योजना के तहत कार्य उपलब्ध कराने की मांग की।

250 से अधिक मजदूर भुखमरी की कगार पर

मुखिया बंदना देवी ने कहा कि पंचायत में करीब 250 से अधिक मनरेगा मजदूर हैं, जिन्हें पिछले कई महीनों से काम नहीं मिल रहा है। इसके चलते उनके समक्ष रोजी-रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने मनरेगा पदाधिकारी राजीव कमल व जिला पदाधिकारी से जल्द काम शुरू कराने की मांग की, ताकि मजदूरों की भुखमरी की स्थिति समाप्त हो सके।

तकनीकी दिक्कत बनी वजह

मनरेगा पदाधिकारी राजीव कमल ने बताया कि नवादा पंचायत के नाम को अब्जुगंज पंचायत से हटाकर अपडेट किया गया है, लेकिन कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी कारणों से डेटा शो नहीं हो पा रहा है। इसकी सूचना विभाग को भेज दी गई है और जल्द समाधान कर काम शुरू करवा दिया जाएगा

मौके पर जुटे मजदूर और जनप्रतिनिधि

इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल, मनरेगा मजदूर सिपाई मंडल, सुनिलाल मंडल, पंचानंद कुमार, सिकंदर मंडल, शंकर शर्मा, सुबोध शर्मा, रूपेश कुमार, अनुरंजन कुमार सहित दर्जनों मजदूर मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में जल्द काम देने की मांग रखी।